मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
my name is pratibha,it means inteligence.I believe that one should be hard working.by hard work you can get inteligence and success.

बुधवार, 22 सितंबर 2010

hamari sahcharee prakriti

वैसे तो सहचरी शब्द का प्रयोग साथी  के लिए किया जाता है लेकिन  स्त्री हो यापुरुष सभी के जीवन में प्रकृति सहचरी केरूप में हमेशा साथ रहती है . जन्म लेने से लेकर मृत्यु तक मानव किसी न किसी रूप में प्रकृति पर आश्रित रहता है,इस बात का अनुभव मुझे परसों ही एक बार फिर हुआ जब मेरी मित्र अलका जी ने कुछ घरेलु उपचार बता कर मुझे अपच के कारण हो रहे पेट दर्द से मुक्ति दिला दी ईश्वर ने हमारे शरीर को इस प्रकार से बनाया है कि यदि हम धीरज से काम लें तो शरीर स्वयम ही अपना उपचार कर लेता है अधिकतर छोटी मोटी बीमारियों का उपचार उपवास द्वारा या ढेर सारा गर्म पानी पी कर किया जा सकता है ,अधिक जल्दी में होने पर जैसे कि आजकल सभी के पास समय का आभाव रहता है हमें जडी बूटियों ,  घरेलु नुस्खों आदि का ही उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए अन्यथा दीर्घ काल में रासायनिक तत्व युक्त दवाएं हमारे शरीर को नुकसान ही पहुंचाएंगी एक बार फिर मेरे साथ प्रकृति को नमस्कार कीजिये क्योंकि प्रकृति हमारी मां भी है सहचरी भी और मार्ग दर्शक भी.

कोई टिप्पणी नहीं: