मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
my name is pratibha,it means inteligence.I believe that one should be hard working.by hard work you can get inteligence and success.

शुक्रवार, 25 मार्च 2011

vastu tips

घर में लक्ष्मी को कैसे बुलाएँ 
घर के दक्षिण और पूर्व में अनिवार्य रूप से तुलसी का पौधा लगायें पूर्व या उत्तर दिशा में मनीप्लांट का पौधा लगायें चाहे तो इसे दोनों और रखें.तिजोरी या अलमारी का दरवाजा उत्तर या पूर्व की और खुलना चाहिए.इसके लिए अलमारी दक्षिण या पश्चिम दीवार से सटा कर रखें घर का उत्तर पूर्वी कोना पुरी तरह से साफ सुथरा और खाली रखना चाहिए.
रिश्तों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव से कैसे बचें 
घर में ताजी हवा प्रवेश कर सके इसलिए समय समय पर खिड़कियाँ खोली जाती रहें माकन में प्राकृतिक 
वायुसंचार रखने का प्रयास करें आवश्यक होने पर ही मकेनिकल वेंटीलेशन.का प्रयोग करें.घर का हर कोना रोज साफ किया जाये.जमीन पर कारपेट या दरी बिछाने से बचें.खिड़की दरवाजों पर पारदर्शी कांच लगवाएं.

शुक्रवार, 4 मार्च 2011

vastu tips

nature is your companion
गृह  निर्माण हेतु शुभ समय 
हिन्दी महीनो के अनुसार वैशाख,श्रावण.मार्गशीर्ष ,माघ एवं फागुन में ही गृह निर्माण शुरू करना चाहिए.शुक्र या गुरु तारे के अस्त होने पर गृह निर्माण नहीं करवाना चाहिए. गृह निर्माण के लिए स्थिर लग्न सर्वोत्तम ,द्विस्वभाव लग्न मध्यम और चट लग्न त्याज्य मानी जाती है.  माकन बनवाने के लिए सबसे पहले उत्तर पूर्व में एक गड्ढा 
खोद कर उसमे पानी भर लेना चाहिए या अन्दर ग्राउंड पानी की टंकी इसी दिशा में बनवा लेनी चाहिए
विद्यार्थी ध्यान दें 
विद्यार्थी पूर्व या उत्तर की और मुह कर के पढने बैठें .लड़कियों के लिए उत्तर की और और लड़कों के लिए पूर्व की और मुंह करना विशेष लाभकारी है.विद्यार्थी की कुर्सी का पीछे ठोस दीवार होनी चाहिए यह एकाग्रता के लिए बहुत आवश्यक है.पढने की मेज दीवार से लगी नहीं होनी चाहिए.मेज के सामने आवश्यक रूप से खाली जगह होनी चाहिए.यह स्थिति छात्र के भविष्य को संवारने में मदद करती है..

vastu tips

ऐसे संवारें बेड रूम को 
शयन कक्ष में अधिक  संख्या में धार्मिक चित्र न लगायें ,साथ ही युद्ध अकेलेपन या भयानकता प्रदर्शित करने वाली पेंटिंग लगाने से भी बचना चाहिए.सोने के लिए पलंग ऐसे हों जिनके नीचे हवा आजा सके.यदि बॉक्स वाले बेड हों तो उनमे बहुत अधिक कबाड़ या सामान न भरें ,उसे हल्का और साफ सुथरा बनाये रखें.
घर में सकारात्मक ऊर्जा कैसे आये 
आंवला ,नारियल आदि पौधे सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं ,जबकि अमरुद केला ,पपीता ये वृक्ष हानिकारक हैं.ऐसे पौधे घर से कम से कम ३० फुट की दूरी पर होने चाहिए. भवन में खिड़की,दरवाजे आदि सम संख्या में होने चाहिए लेकिन अंत में शून्य न होजैसे १०,२० आदि.भवन में खिड़की ,दरवाजे तथा वेंतिलेतार्स आदि सम संख्या में होने चाहिए.

मंगलवार, 1 मार्च 2011

FREEDOM: हमारा समाज

FREEDOM: हमारा समाज

mahila divas par badhai jeet jaenge ham yun hee mil kar agar chale.