मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
my name is pratibha,it means inteligence.I believe that one should be hard working.by hard work you can get inteligence and success.

गुरुवार, 22 जुलाई 2010

वास्तु और हमारा जीवन.

जीवन में खुशहाली और तरक्की हम सभी चाहते हैं,इस हेतु हम कर्म करते हैं,मनचाहा फल न मिलने पर कभी तो हताश हो जाते हैं और कभी पूजा पाठ आदि कर के अपना लक्ष्य पाने में लग जाते हैं.क्या हम अपने कर्मों के अनुसार अच्छी सफलता पा सकते हैं?बिलकुल पा सकते हैं अगर हम अपने जीवन में वास्तु को समायोजित कर लें.हर मनुष्य के पास तीन तरह का भाग्य होता है प्रथम ईश्वर से मिला भाग्य जिस पर उसका कोई नियंत्रण नहीं होता एक ही समय पर एक बच्चे का जन्म महलों में होता है और दुसरे का झोपड़े में इस पर किसी का वश नहीं यह जन्म से प्राप्त भाग्य है. द्वितीय तरह का भाग्य मनुष्य अपने कर्मों से बनाता है जो व्यक्ति जिस तरह के कर्म करता है वैसी ही सफलता पा सकता है,तृतीय तरह का भाग्य पृथ्वी द्वारा प्रदत्त होता है,इस तरह का भाग्य मनुष्य वास्तु सम्मत घर में रह कर प्राप्त कर सकता है.वास्तु हमारे भाग्य को बदल तो नहीं सकता किन्तु कम सुख को अधिक सुख में और अधिक दुःख को कम दुःख में अवश्य बदल सकता है.आज के दौर के इस भागमभाग और प्रयोगिता भरे जीवन में अगर आप अपने जीवन को कुछ बेहतर बनाना चाहते हैं ,तो मेरा आग्रह है वास्तु को अवश्य अपनाएं.

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

Mera naam Ramesh Dubey hai main janna chahata hoo ki ghar ka mukhaya dwar kis taraf rahana chahiye aur rasoi ghar kis taraf rahana chahiye khirdkiyan kis kis taraf yewam darpan kis taraf aur koun si chij kis taraf rakhana chahiye