मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
my name is pratibha,it means inteligence.I believe that one should be hard working.by hard work you can get inteligence and success.

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2010

परिवार और स्त्री

परिवार में  स्त्री का एक विशेष स्थान होता है ,ये बात हम सभी जानते हैं और मानते भी हैं,लेकिन केवल सामाजिक तौर पर. व्यक्तिगत तौर पर अगर आप किसी भी घर में झांक कर देखेंगे तो कहीं तो अपना पति ही कहता मिल जायेगा ,हमें तुम्हारी कोई जरुरत नहीं है ,हम अकेले भी सब सम्हाल सकते हैं ,कहीं सासु माँ सार्वजानिक तौर पर ये घोषणा करती हुई मिल जायेंगी ,अरे ये करती ही क्या हैं ये तो दिन भर सोती ही रहती हैं ,किसी घर में अपने  माता-पिता के मुंह से ही सुनने को मिल जाता है क़ि अरे बेटी की शादी की जिम्मेदारी न होती तो अब तक हमने मकान बनवा लिया होता या गाडी खरीद ली होती आदि.......  कहने का आशय ये हैकि जन्म से ले कर ही नहीं बल्कि माँ के गर्भ में आने के साथ ही स्त्री को नकारात्मक शक्तियों से जूझना पड़ता है ,इस नकारात्मकता के साथ जीने के लिए मजबूर होना पड़ता है किशायद उसका जन्म ही व्यर्थ में हुआ है. एक स्त्री की सबसे बड़ी उपलब्धि तो यही है क़ि दुनिया भर की नकारात्मक बातों केबीच कुछ प्रोत्साहन या सहारा कहीं से पाते हुए वह अपने व्यक्तित्व को सम्हालती है.सुना है क़ि अफ्रीका के जंगलों में आदिवासियों को जब किसी पेड़ को काटना होता है तो वे उसे काटते नहीं हैं बल्कि उसके पास खड़े हो कर रोज उसे गालियाँ  देने लगते हैं कुछ दिनों में पेड़ खुद ही सूख कर गिर जाता है .इस उदाहरण से हम आसानी से समझ सकते हैं क़ि किसी भी सजीव प्राणी के लिए नकारात्मकताओं  के बीच में जीवित रहना भी कठिन है. लेकिन स्त्री जाति ने सभी विषमताओं  से जूझते हुए न केवल अपना जीवन जिया है बल्कि एक भी मौका मिलते  ही खुद को पुरुषों  से बेहतर या बराबर  सिद्ध  भी किया है.सलाम है उस स्त्री जाति को .हम अपनी बात आगे भी जारी रखेंगे अभी समय इजाजत नहीं दे रहा है ........   

कोई टिप्पणी नहीं: