मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
my name is pratibha,it means inteligence.I believe that one should be hard working.by hard work you can get inteligence and success.

बुधवार, 1 सितंबर 2010

सत्यम शिवम् सुन्दरम

नमस्कार आप लोगों द्वारा किए गए उत्साह वर्धन के लिए बहुत  बहुत धन्यवाद ,जैसा कि आप लोग चाहते हैं कि वास्तु के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी ब्लॉग पर देती रहूँ ,यही मेरी भी इच्छा है और मैं इस हेतु अपना प्रयास करती रहूंगी.मैं लखनऊ की रहने वाली हूँ गंगा जमुनी संस्कृति यानी कि हिन्दू  मुस्लिम सभ्यता का मिश्रण यहाँ के लोगों के खून में मानो शामिल है ,यहाँ एक शब्द बोला जाता है इंशाअल्लाह ऐसा ही होगा अर्थात भगवान ने चाहा तोऐसा ही होगा यहाँ मैं यही शब्द प्रयोग करना चाहूंगी रमजान का महीना  समाप्त होने को हैदुसरी ओर नवरात्र भी आरहे हैं ऐसे में सभी लोगों में साफ सफाई और उत्साह का माहौल होना लाजमी है साफ सफाई को वास्तु में भी बहुत महत्त्व दिया गया है जैसा कि सभी जानते हैं सत्यम शिवम् सुन्दरम हमारी   संस्कृति का सूत्र वाक्य है कृपया इसे धर्मं से न जोड़ें.;;;;तो मैं कहना ये चाहती हूँ कि साफ सफाई का सम्बन्ध    केवल  त्याहारों से ही नहीं बल्कि हमारे जीवन की खुशहाली से भी है हमारे जीवन के छोटे बड़े कामों के बनाने या बिगड़ने से भी है इस बारे में आगे विस्तार से चर्चा करूंगी;;;;.

कोई टिप्पणी नहीं: